डॉ शेख द्वारा अपनी सभी सेक्सुअल समस्याओं का आयुर्वेदिक इलाज कराये
डा. शेख हिन्दुस्तान के सबसे पुराने दवाखानों में से एक पुराना दवाखाना है। शेख दवाखाना हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में जाना माना दवाखाना है। जहां पर हिन्दुस्तान के साथ पूरी दुनिया से यौन रोगों के ईलाज के लिये लोग बाग आते हैं व जो विदेशी भाई आने में असमर्थ होते हैं उन्हें दवा पोस्ट से भेजी जाती है और खास तौर से सउदी अरब, ईराक, ईरान, अमेरिका, दुबई, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान में रोजाना भेजी जाती है। शेख दवाखाना वैसे तो हिन्दुस्तान के अंदर कई दशको से अपनीसेवाएं दे रहा है मगर सन 1988 से इस दवाखाने ने कई मुकाम हासिल किये है जिसकी वजह से शेख दवाखाना अन्य दवाखाने के मुकाबले में ईलात के लिये ज्यादा मशहूर है। इसकी वजह यह है कि डॉ शेख दवाखाने के मुख्य चिकित्सक डा.ऐ. ऐ. शेख एक स्नातक G.A.M.S (आयुर्वेदाचार्य) व M.D. (TCM) DUM यूनानी चिकित्सक है। डॉ ऐ.ऐ. शेख को सफल ईलाज के लिये नेशनल व इंटरनेशनल कई अवार्ड भी मिल चुके है जैसे Gold Medalist, Best Sexologist of India, Kohinoor Tibb, Chitiksa Ratan, Asia's Best Ayurvedic, Sexual Health Clinic, Hakim Ajmal Khan Award, Manav Sewa Ratan, Pride of Country, Bharat ke ratan जैसे अनेकों अवार्ड मिल चुके है।
डा. शेख अपने मरीजों के लिये अपनी फार्मेसी में दवाएँ, भस्में, कुश्तें, तिला उच्च क्वालिटी की दवाईयां तैयार करते हैं। हमारी शोध संस्थान सहार हर्बल फार्मेसी को आयुष विभाग, हरियाणा, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। सहार हर्बल फार्मेसी GMP व ISo Certified Company है। जो डाद्व आयुर्वेदिक दवाओं की निर्माणशाला है। जहां पर हाई क्वालिफाइड आयुर्वेदाचार्य शोध करके उच्च क्वालिटी की दवाईयां तैयार करते है। अगर आप गुप्त रोगों से परेशान हैं और ईलाज करा कर थक चुके हैं तो आप शेख दवाखाने पर आकर अपना ईलाज करा सकते हैं।